How to Check vehicle owner details
दोस्तों आज की पोस्ट “How to Check vehicle owner details” में आप सीखेंगे कि हम बड़ी ही आसानी से किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें।
आपके सामने ऐसे बहुत से मौके आते हैं जिनमें आपको यह जरूरत पड़ जाती है कि आप सामने खड़ी गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाने लगाने के लिए उत्सुक हो।
यदि आपके सामने कोई दुर्घटना हो जाती है या फिर आपके घर के सामने कोई गाड़ी पार्क कर जाता है ऐसा कुछ वाकिया आपके साथ हो जाये तो आप “rto view vehicle details” एप की मदद से उसके मालिक का पता लगा सकते हैं।

💠 RTO View Vehicle Details app क्या है? 💠
दोस्तों, किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा इस ऐप का नाम है Rto view vehicle details है।
यह एप्लीकेशन एंड्राइड o s के लिए उपलब्ध है और यह पूर्णतया फ्री है।
यह ऐप काफी कम साइज का ऐप है इसलिए आप आसानी से मोबाइल में इंस्टॉल कर पाएंगे।
💠RTO View Vehicle Details App कैसे इनस्टॉल करे?💠
इस एप्प को इनस्टॉल करना काफी आसान है आपको प्ले स्टोर पर जाकर इसका नाम लिखना है और यह आपको मिल जायेगा फिर भी आप नीचे दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है।
💠RTO View Vehicle Details एप कैसे काम करता है?💠
सर्वप्रथम आपको यह एप्प अपने एंडॉयड फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा।
अब आप इस ऐप को ओपन करें और इसमें अपनी मनपसंद गाड़ी के व्हीकल नंबर को दर्ज करें।
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद “Get Result” पर क्लिक करें।
जैसे ही आप get result पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस गाड़ी से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध हो जाएँगी।
यह जानकारियां सरकारी ऑनलाइन दस्तावेजों से प्रदान की जाती है इसलिए यह पूर्णतया सत्य होती हैं।
इन जानकारियों में आपको एक साथ बहुत सारी जानकारियां मिल जाती है जिनमें ओनर का नाम भी शामिल होता है।

आरटीओ व्हीकल डीटेल्स एप को यूज करने में अधिक इंटरनेट डाटा का यूज नहीं होता है।
इसे आप सेकंडो में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है।
💠RTO View Vehicle Details ऐप के फीचर💠
rto view vehicle app के मुख्य फीचर निम्नवत है :-
🔷 यह ऐप बाकी एप्स की तुलना में काफी तेज परिणाम उपलब्ध कराता है।
🔷 इस ऐप में बाकी एप्स जैसी ढेर सारी ऐड नहीं देखने को मिलती जिससे आपका काम काफी आसान हो जाता है।
🔷 इसमें यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान है अतः इसे कोई भी आसानी से यूज कर सकता है।
🔷 दिए गए ऐप में आप एक साथ इच्छा अनुसार बहुत सारी गाड़ियों की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
🔷 इसकी सारी सर्विस पूरी तरह से फ्री है।
🔷 यदि किसी गाड़ी का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है तो उसकी जानकारी इस ऐप में दिए गए निर्देशों के अनुसार आप एसएमएस के द्वारा मोबाइल पर मंगा सकते हैंजिसमें s.m.s. चार्जेज अप्लाई होंगे।
🔷 जानकारी को सुरक्षित करने के लिए आप इसमें प्रिंट ऑप्शन का यूज कर सकते हैं।
💠आरटीओ व्हीकल डीटेल्स एप यूज करने के फायदे💠
Rto view vehicle detials app इस्तेमाल करने के निम्न फायदे है :-
🔶 किसी भी गाड़ी का पूरा बयौरा देखने के लिए बहुत लंबी प्रक्रिया नहीं पूरी करनी पड़ती बस आपको गाड़ी के सामने लिखे प्लेट नंबर को एप्प में डालना होता है।
🔶 इस टाइप में जिस गाड़ी के बारे में आप जानना चाहते हैं वह गाड़ी जिस व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर करी गई होगी उसी का नाम दिखाएगी
🔶 Rto व्यू व्हीकल डिटेल्स अप्प में आप यह भी देख सकते हैं कि आपकी गाड़ी कितने तारीख को आर.टी.ओ. ऑफिस में रजिस्टर करी गई थी।
🔶 व्यू व्हीकल डिटेल एप्प में आप गाड़ी का मॉडल नेम पूरा देख सकते हैं।
🔶 गाड़ी के नंबर मात्र दर्ज करने से आप यह भी पता लगा पाएंगे कि गाड़ी पेट्रोल चलित है या डीजल चलित।
🔶 इस ऐप में आप और भी बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आपकी गाड़ी का चेचिस नंबर, आपकी गाड़ी का इंजन नंबर, आपकी गाड़ी का इन्स्योरेन्स डिटेल्स और आपकी गाड़ी का फिटनेस कब तक है, आपकी गाड़ी में फ्यूल नॉर्म्स और आपकी गाड़ी किस शहर या किस राज्य की हैआदि।
🔶 उपलब्ध कराई गई जानकारियों को आप पी० डी० एफ० रूप में प्रिंट भी कर सकते हैं।
इस ऐप के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो ट्यूटोरियल को देखें👇👇
प्रिय पाठकों, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट “How to Check vehicle owner details” जरूर महत्वपूर्ण लगी होगी अतः ऐसे ही महत्वपूर्ण पोस्ट को हमेशा पढ़ने के लिए gyanwing वेबसाइट पर आते रहे और ज्ञानार्जन करते रहें। धन्यवाद!
About The Author
veer
My name is Mr. Virendra Singh and I interested in Tech, Computing and blogging. My qualification is B.Sc and I love to work on Internet, Sharing knowledge.