how to recover deleted files from android
फोन से डिलीट हुई फाइल वापस कैसे लाएं ?
नमस्कार,
मेरे प्रिय पाठकों, यदि आप अपने पास एंड्रॉयड फोन रखते हैं तो कुछ गलतियां आपसे तो हो ही जाती हैं जैसे कि आप गलती से कोई फाइल वीडियो ऑडियो फोटो या अन्य डिलीट कर देते हैं या फिर आप गलती से कोई ऐप अनइनस्टॉल कर देते हैं और बाद में आपको पछताना पड़ता है क्योंकि आप उन्हें वापस नहीं ला पाते ।

आप कंप्यूटर में तो जानते ही हैं कि कोई भी फाइल डिलीट होने के बाद उसे हम Recycle bin में जा कर के वापस ला सकते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में डिलीट हुई फाइल को वापस कैसे लाएंगे और जैसे कि आप कंप्यूटर में वापस लाते हैं वैसे ही आप अपने फोन में भी डिलीट हुई फाइल को वापस ला पाएंगे इसके लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा इस एप्लीकेशन का नाम है DUMPSTER,
-How to Install Dumpster app:
डंपस्टर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आप सामान्यता अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां पर सर्च करें डंपस्टर सर्च करने के बाद एक एप्लीकेशन आपको दिखाई देगा ।
इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और ओपन करें, यह एक बहुत ही लोकप्रिय और बहुत ही लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है।
-Top feature Of Dumpster app :-
- यह Baloota Developers द्वारा बनाया गया एक डेडीकेटेड एप है।
- यह है Most famous एवं high rated ऐप है।
- इस एप्लीकेशन का प्रयोग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं।
- यह सभी प्रकार की files को रिकवर करने में सक्षम है।
- इस ऐप में में डीप स्कैन रिकवरी का ऑप्शन भी दिया गया है।
- इस एप्प का Pro version आप ले सकते हैं जिसमें आपको ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज, एडवांस सिक्योरिटी, एक्सक्लूसिव थीम्स, No ads features मिलेंगे।
How to Use Dumpster App:-
इस एप्लीकेशन का प्रयोग कैसे करते हैं यह जानने के लिए लिए वीडियो को आप देख सकते हैं Video को देखकर आप बड़ी आसानी से समझ पाएंगे कि इस ऐप को कैसे प्रयोग करना है –
यह एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है जो सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है अब आप अपने फोन में किसी भी फाइल को आराम से यूज़ करें प्रयोग करें और डिलीट होने की चिंता बिल्कुल ना करें क्योंकि जब आपकी फाइल डिलीट होगी तो इस एप्लीकेशन में आकर आप उस फाइल को फिर से वापस ले पाएंगे यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी और ऐसी ही बहुत सारी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहे ।
धन्यवाद,
You can easily “Recover deleted files from internal storage” in android.
Hello, I enjuoy reading throuigh your post.
I like to write a little comment to support you. https://918.network/casino-games/68-rollex11
Quality articles or reviews is the important to invite the viewers
to pay a quick visit the web page, that’s what this
web site is providing. https://btcoinz.com/forum/profile.php?id=1315758