how to use airtel wifi pack in mobile
how to use airtel wifi pack:
प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जी हां यह जानकारी फ्री इंटरनेट डाटा के बारे में हैतो चलिए बात को ज्यादा ना घुमाते हुए हम आपको मुख्य मुद्दे पर ले चलते हैं।

दोस्तों, अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं तो आपको 10 gb से लेकर 20 जीबी तक फ्री वाईफाई डाटा दिया जा रहा है इसका लाभ हर एक यूजर को मिल रहा है लेकिन इस डाटा को कैसे यूज करना है यह बात बहुत कम लोगों को पता है।
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि यह वाईफाई पैक को कैसे इस्तेमाल करना है तो परेशान बिल्कुल मत होइए क्योंकि ज्ञान विंग पर आपको इन्हीं समस्याओं का हल मिलता है लेकिन इसका इस्तेमाल जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको यह फ्री वाईफाई पैक मिला है या नहीं।
How to know:
- तो यह पता करने के लिए आपको पहले अपने फोन में एयरटेल थैंक्स नामक ऐप को इंस्टॉल करना होगा

- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इस ऐप में दर्ज करके रजिस्टर करना होगा और रजिस्टर करने के तत्पश्चात साइन इन कर जाइए इतना करने के बाद आपको आपके अकाउंट में यह जानकारी कुछ इस तरह से प्रदर्शित होगी जैसा कि नीचे दी गई इमेज में दिख रही है।

जैसा कि उपर्युक्त इमेज में आप देख सकते हैं कि 20 जीबी डाटा एयरटेल वाईफाई पैक मिला हुआ है लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस डाटा को इस्तेमाल कैसे करना है यह कहीं भी ऑप्शन नहीं दिया गया है तो चलिए अब जानते हैं कि यह है हम कैसे करेंगे ।
How to use airtel free wifi:
वास्तव में यह वाईफाई पैक आप बिना “एयरटेल वाईफाई जोन” के इस्तेमाल नहीं कर सकते अर्थात यदि आपको यह वाईफाई पैक इस्तेमाल करना है तो आपको आपके करीबी वाईफाई एयरटेल जोन में जाना पड़ेगा और वहां पर पहुंचकर आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करके यह डाटा इस्तेमाल करना होगा हम आपको आगे पूरी जानकारी देंगे ।
दोस्तों, एयरटेल द्वारा लगभग 500 से भी अधिक जगहों पर एयरटेल फ्री वाईफाई लगाई गई है और यह कुछ खास लोकेशन पर ही उपलब्ध होती हैं जैसे कि एअरपोर्ट, कॉलेज, हॉस्पिटल, कॉरपोरेट पार्क, रिटेल शॉप और भी कुछ नामचीन जगहों पर ऐसे में हम आगे आपको बताएंगे कि आपके घर के सबसे पास में कौन सी जगह पर यह सुविधा उपलब्ध है तब तक के लिए हम यह सीखेंगे की इस वाईफाई से सफलतापूर्वक कनेक्ट करने की क्या प्रक्रिया है

STEP 1: सर्वप्रथम, एयरटेल फ्री वाई-फाई जोन मैं पहुंच कर माय एयरटेल एप्प यानी कि “एयरटेल थैंक्स” एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करें (इंस्टॉल करने का बटन पोस्ट में ऊपर दिया गया है) यदि पहले से इंस्टॉल है तो उसे ओपन करें ।
STEP 2: अब जैसा कि नीचे दी गई इमेज में एयरटेल वाईफाई का ऑप्शन माय एयरटेल ऐप के अंदर साफ-साफ दिख रहा इसी ऑप्शन में नीचे कनेक्ट नाउ का ऑप्शन दिख रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक करने से आप कनेक्शन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे ।

STEP 3: अब यहां पर आपका कितना डाटा बचा है और उसकी वैधता क्या है यह सारी जानकारी मिलती है और कनेक्ट करने के लिए ऑप्शन भी मिलता है बस इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देने से आपका मोबाइल फोन फ्री वाईफाई हो जाएगा और आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे ।

FINAL STEP: तो इस पोस्ट के जरिए आपने यह सीखा कि हम एयरटेल की फ्री वाईफाई से डाटा कैसे इस्तेमाल करें और नीचे दिए गए चित्र देख पाएंगे कि जब आपका इंटरनेट चलना शुरू हो चुका है अर्थात वाईफाई से आपका फोन कनेक्ट हो जाएगा और इसकी पुष्टि के लिए “You are now connected to airtel wifi” लिखकर मैसेज आ जाता है ।

प्रिय पाठकों, जैसा कि मैंने आपको प्रारंभ में ही बताया था कि मैं आपको पोस्ट के अंत में एक वेबसाइट का लिंक दूंगा जिससे आप अपने घर के सबसे पास की एयरटेल की फ्री वाईफाई की लोकेशन का पता लगा सकते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उस वेबसाइट पर जाइए और अपना एड्रेस डाल कर नजदीकी वाईफाई की जानकारी लीजिए नीचे दिए गए चित्र में आप कुछ उदाहरण स्वरूप जानकारी देख सकते हैं ।

दोस्तों, हालांकि मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है कि आपको मैं उपर्युक्त विषय अच्छे से समझा सकूं लेकिन फिर भी अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पूरी जानकारी को दृश्य श्रव्य तरीके से देख सकते हैं 👇👇👇
पाठको, मैं आशा करता हूं कि GYANWING वेबसाइट से यह पोस्ट पढ़कर आपको कुछ जानकारी अवश्य मिली होगी ऐसी ही बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस वेबसाइट पर मिलती रहेंगी तो मिलेंगे अगली पोस्ट में हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और पढ़ते रहिए www.gyanwing.com
धन्यवाद!